Monday, May 29, 2017

आपकी गर्लफ्रेंड के फोन की गैलरी इस तरह खोल सकते हैं बिना पासवर्ड जाने सब सामने

android


आजकल हर कोई स्मार्टफोन इस्तेमाल करता है। स्मार्टफोन में निजी जानकारी सेव होने के चलते काफी लोग फोन में पासवर्ड या पैटर्न लॉक लगा लेते हैं।
फोन में लॉक के अलावा यूजर्स एप लॉक भी लगाते हैं। जिससे उनकी पसर्नल चैट, फोटोज या डॉक्यूमेंट्स कोई और न देख पाए। यूजर्स फोन गैलरी, व्हाट्सएप, फेसबुक, मैसेज, कॉन्टेक्ट नंबर आदि को लॉक करते हैं।
लेकिन जरा सोचिए, अगर कभी आप अपना एप लॉक भूल गए तो क्या होगा? ऐसे में आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसके जरिए अगर आप लॉक कोड या पासवर्ड भूल भी गए हैं तो उसे आसानी से खोल पाएंगे।

पासवर्ड भूल जाने पर कैसे खोलें एप लॉक?

1. यह तरीका हम एप लॉक पर काम करेगा। आपको बता दें कि जो ट्रिक हम आपको बताने जा रहे हैं वो हर तरह के एप लॉक पर काम करती है। इसके लिए सबसे पहले फोन सेटिंग्स में जाएं और एप्स पर टैप करें।

2. इसके बाद आपके फोन की स्क्रीन पर एप की लिस्ट ओपन हो जाएगी। अब एप लॉक वाले एप पर टैप करें। (आपके फोन में एप लॉक या  Security जो भी एप हो उस पर क्लिक कर दें)

3. इसके बाद आपके सामने एक विंडो ओपन होगी जिसमें एप का वर्जन, अनइंस्टॉल समेत कई ऑप्शन दिए गए होंगे। इसमें FORCE STOP पर टैप कर दें।

4. अब आपके फोन स्क्रीन पर एक मैसेज आएगा, जिसे आपको OK करना है। जैसे ही यह एप बंद हो जाएगी आपके फोन में लगे एप लॉक भी बंद हो जाएंगे। यह तरीका तब कारगर होगा जब आपके फोन में होम स्क्रीन और सेटिंग्स में लॉक न लगा हो। इस ट्रिक का इस्तेमाल एप लॉक का पैटर्न भूल जाने पर भी कर सकते हैं।

No comments: