अगर आपने अभी तक अपने आधार और
मोबाइल सिम को लिंक नहीं किया है तो घबराएं नहीं, आपका मोबाइल नंबर बंद नहीं किया जाएगा. दरअसल इस मामले पर आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सफाई देते हुए कहा है कि किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है. कोई भी संस्था या फिर टेलीकॉम कंपनी आपका नंबर बंद नहीं कर सकती है.
एक्सक्लूसिव बातचीत में दी अहम जानकारी
सीएनबीसी-आवाज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि मोबाइल सिम को आधार के साथ लिंक नहीं कराने के बावजूद फरवरी 2018 के बाद भी आपका मोबाइल सिम कार्ड काम करता रहेगा.
आधार को PAN कार्ड के साथ लिंक करना इसलिए जरुरी
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आधार और पैन को लिंक करने का फैसला मनी लॉन्डरिंग रोकने के लिए गया था और बैंक अकाउंट खोलने के लिए अधार जरूरी है लेकिन उसमें कुछ प्रावधान तय किए गए हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मनरेगा पेमेंट और राशन कार्ड के लिए आधार को लिंक करना जरूरी किया गया है.
No comments:
Post a Comment