Sunday, October 8, 2017

यहां देखिए कैसा है विकास: अमित शाह के बेटे का 16 हज़ार गुना विकास हुआ!

केंद्र की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ-साथ पार्टी के लगभग सभी नेताओं ने देश के विकास के संबंध में बड़े-बड़े वादे किए, जिसस पर आगे बढ़ते हुए सरकार दिन प्रति दिन नए आयाम छूने की दावे भी करती है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से कुछ ऐसी जानकारी सामने आ रही है, जिससे आप समझ सकते है कि सही मायने में विकास क्या होता है।

दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स में रजिस्ट्रार ऑफ कम्पनीज यानी ROC के हवाले से बताया जा रहा है कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने और अमित शाह के बीजेपी अध्यक्ष बनने के बाद अमित शाह के बेटे जय अमितभाई शाह के स्वामित्व वाली कंपनी का कारोबार तेजी से आगे बढ़ रहा है। आकड़ों के अनुसार तब से अब तक जय अमितभाई शाह की कारोबार में 16 हज़ार गुना विकास हुआ है।
बता दें कि इस रिपोर्ट को लेकर दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने भी मोदी सरकार और बीजेपी पर हमला करते हुए ट्वीट किया है कि “अमित शाह के बेटे जय शाह की कम्पनी का 16 हज़ार गुना विकास हुआ, भारत माता की जय NO Question PLZ”।

दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कहा जा रहा है कि कंपनी बैलेंस शीट और आरओसी से प्राप्त वार्षिक रिपोर्ट से पता चलता है कि मार्च 2013 और 2014 के समाप्त होने वाले वित्तीय वर्षों में, शाह की मंदिर एंटरप्राइज प्राइवेट लिमिटेड ने क्रमशः 6,230 रुपये और 1,724 रुपये की हानि की है। जबकि 2014-15 में, 2015-16 में 80.5 करोड़ रुपये के टर्नओवर में कूदने से पहले ही 50,000 रुपये के राजस्व पर 18,728 रुपये का लाभ हुआ।

बताया जा रहा है कि मंदिर एंटरप्राइज की आमदनी में आश्चर्यजनक वृद्धि उस समय हुई जब फर्म को राजेश खांडवाला की एक वित्तीय सेवा फर्म से 15.78 करोड़ रुपये का असुरक्षित ऋण मिला था, जो एक राज्यसभा सांसद और रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के शीर्ष कार्यकारी समीर नथवानी है।

No comments: