नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद देश का हर शख्स चाहे वह एक आदमी हो, कोई राजनीतिक पार्टी हो या फिर सुप्रीम कोर्ट ही क्यों न हो, सभी को इस बात का इंतजार था कि आखिर नोटबंदी से कितने पुराने नोट बैंक में वापस आए। अब इंतजार कर रहे लोगों के लिए थोड़ी राहत भरी खबर आई है।
भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी वेबसाइट पर आंकड़ा देते हुए बताया है कि लगभग 99 फीसदी 1000 रुपए के नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ चुके हैं।
आंकड़ों के अनुसार मार्च 2017 तक 8,925 करोड़ रुपए के 1000 के नोट सर्कुलेशन में थे। भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक सर्कुलेशन वाले नोट वह हैं, जो भारतीय रिजर्व बैंक से बाहर हैं।
3 फरवरी को वित्त राज्य मंत्री संतोष अग्रवाल द्वारा दिए गए बयान के मुताबिक 8 नवंबर को 6.86 करोड़ रुपए से अधिक के 1000 रुपए के नोट सर्कुलेशन में थे। इस तरह मार्च 2017 तक सर्कुलेशन वाले 1000 रुपए के नोट कुल नोटों का 1.3 फीसदी थे।
ऐसे में यह साफ है कि 98.7 फीसदी 1000 रुपए के नोट भारतीय रिजर्व बैंक में वापस लौट चुके हैं। आपको बता दें कि नोटबंदी के समय 15.4 लाख करोड़ रुपए की करंसी चलन से बाहर की गई थी, जिसमें 44 फीसदी 1000 रुपए के नोट थे और 56 फीसदी 500 रुपए के नोट थे। माना जा रहा है कि जिस तरह 1000 के करीब 99 फीसदी नोट वापस आ चुके हैं, वैसे ही 500 रुपए के नोट भी वापस आए होंगे।
अब सवाल यही उठता है कि जब लगभग सारे नोट वापस ही आ गए, तो कालाधन कहां गया?
No comments:
Post a Comment