Thursday, August 24, 2017

अभी अभी: योगी सरकार का बड़ा ऐलान, यादव-जाटव सहित इन 7 जातियों के आरक्षण होगे कम

मोदी सरकार ओबीसी  में सब कैटेगरी बनाने जा रही है..


योगी सरकार में आरक्षण को लेकर राजनाथ सिंह जैसा ही हमला होने जा रहा है। इस तरह से यादव-जाटव के साथ ही इन जातियों का आरक्षण करने का योगी सरकार ने फैसला कर लिया है। ये बातें योगी सरकार के ही कैबिनेट मंत्री ने कही है।
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जाटव, यादव समेत 7 जातियों के आरक्षण का कोटा प्रदेश सरकार कम करेगी। उन्होंने कहा कि यदुवंशी और यादव समाज अपनी जाति की आबादी के अनुपात में 39 प्रतिशत आरक्षण का फायदा उठाते हैं।
अनुपात के आधार पर दिया जाएगा आरक्षण
– कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बताया कि योगी सरकार अनुपात के आधार पर आरक्षण दिया जाएगा।
– उन्होंने कहा कि जाटव और यादव समेत 7 जातियों के आरक्षण में कटौती होनी चाहिए।
– वे आबादी से ज्यादा इसका फायदा उठा रहे हैं।
– कैबिनेट मंत्री के मुताबिक यूपी सरकार यादव, जाटव जाति का कोटा उनकी क्षेणियों में कम करने जा रही है ।

No comments: