हिन्दुस्तान किसी भी देश से कमजोर नहीं, किसी भी साईड से, लेकिन यह देश मूर्ख के हाथ में जा कर बर्बाद हो गई,,, हिन्दुस्तान की जनता को भाषण बाजी सुनने की बीमारी से बाहर आना होगा,,,,
सपने देखना अच्छी बात है लेकिन सपने को हकिकत में बदलना भी उतना ही जरुरत हैं इंसान को खुद की सपने देखने की जरुरत,, दूसरे के दिखाए सपना नहीं देखनी चाहिए,,,
दूसरे सपने दिखा कर लूटता हैं ,,,खुद के सपने जीने की रास्ता दिखाता हैं,,, यदि हिन्दुस्तान को चलाने वाले कोइ ईमानदार देश को मिल जाए तो हिन्दुस्तान दुनिया में सुपरपावर देश बन जाएगी,,,, 6 महीने के अन्दर लेकिन हिन्दुस्तान में अब जो भी प्रधानमंत्री बन रहाहैं वह उद्योगपति।
विदेशी कंपनियों की दलाल बन रहा हैं,,,,, यही कारण हैं की हिन्दुस्तान में गरीबी, बेरोजगारी, भुखमरी बढ़ते जा रहा है ,,,हिन्दुस्तान को एक आजादी की लड़ाई लड़ने की जरुरत हैं यह लडाई पूंजीपति के खिलाफ लड़नी होगी, सिस्टम के खिलाफ,,,, हिन्दुस्तान में कोई आम आदमी गरीब मजदूर चुनाव नहीं लड़ सकता तो फिर किस बात की आजादी, जब तक चुनाव में सुधार नहीं होगी तब तक हम सब गुलाम बने रहेंगे।
देश में कानून होनी चाहिए एक लाख से जादा चुनाव में खर्चे करने पर उसे आजीवन चुनाव लड़ने से रोक लग दी जाए,,,, ऐसा होने पर हिन्दुस्तान में 60% भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगी,,,, जो प्रधानमंत्री 60 महीने में कुछ नहीं कर सका उसे आप 60 साल भी दे दो कुछ नहीं कर सकता आपको बर्बाद ही कर सकता है
आप लोंग जानते हैं, हिन्दुस्तान को कौन चला रहा है, अमेरिका और अडानी, अम्बानी, मोदी नोटबंदी जीएसटी किसके कहने पर की अमेरिका, अडानी अम्बानी के कहने पर, किसको लाभ पहुंचाने के लिए, अमेरिकी कंपनियों को,,, किसी में हैं हिम्मत मेरी इस बात को झूठ साबित करने की,,, आपलोंग एक और मेरी बात लिख ले, हिन्दुस्तान में बेरोजगारी बढ़ा कर युवा को आतंकवाद के तरफ लाने की कोशिश हो रही हैं।
आपलोंग अभी भी नहीं सम्भले तो इस देश को बर्बाद होने से कोई नहीं रोक सकता,,,, युवा बेरोजगार हैं,,,, उसे पैसे की लालच देकर आतंवादी बनाया जाएगा,,,, फिर कभी हिन्दुस्तान में तो फिर कभी पाकिस्तान में बम विस्फोट करेगा,,,, युवा अपने परिवार को भूख की हालत देखते मजबूरी में यह काम करेगा,,,, मेरे मरने से कम से कम मेरी परिवार को पेट तो भर सके,,,, आपलोंग हिन्दुस्तान को इस हालत में आने से बचाये शांति बहुत जरुरत है इंसान के लिए...
No comments:
Post a Comment