Saturday, June 3, 2023

ओडिशा ट्रेन दुर्घटना | Odisha Train Accident

ओडिशा ट्रेन दुर्घटना | 2 जून को ओडिशा के बालासोर जिले में दो एक्सप्रेस ट्रेनों - #यशवंतपुर हावड़ा एक्सप्रेस और #शालीमार चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस - और एक मालगाड़ी से जुड़े एक बड़े रेल हादसे में कम से कम 238 लोगों के मारे जाने और 900 से अधिक लोगों के घायल होने की आशंका है।
ट्रेन दुर्घटना, उपलब्ध रिकॉर्ड के अनुसार भारत में चौथी सबसे घातक, शाम लगभग 7 बजे हुई, जब 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस पटरी से उतर गई और बगल की पटरियों पर गिर गई। एक अधिकारी ने कहा, "पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए।"

भुवनेश्वर में अधिकारियों ने कहा कि 200 एंबुलेंस, 50 बसें और 45 मोबाइल स्वास्थ्य इकाइयां दुर्घटना स्थल पर काम कर रही हैं, इसके अलावा 1,200 कर्मी और डॉक्टरों की 25 टीमें हैं।

No comments: