Tuesday, November 14, 2017

7 साल में 150 रुपए को बनाया 28 करोड़, ...

रिटर्न देने के मामले में दुनिया भर के लिए अबूझ पहले बनेे बिटक्वॉइन ने एकाएक लोगों को तगड़ा झटका दिया है। हाल में इसकी कीमतों में 29 फीसदी की कमी देखी गई है। इसके चलते लोगों के लाखों रुपए डूब गए। ससे पहले यह अपने रिकॉड लेवल पर था।

ऐसी उम्मीद तो शायद ही आप करेंगे। लेकिन ऐसा हुआ है और लोगों को वाकई में लाखों रिटर्न मिला है। बिटक्वॉइन मेें तकरीबन सवा 7 साल पहले जिन लोगों ने 150 रुपए निवेश किए होंगे,उनका यह निवेश इस साल सितंबर में बढ़कर 26 करोड़ रुपए हो गया।

इतने ज्यादा रिटर्न के बाद यह निवेश भारत ही नहीं,दुनिया के कई देशों के लिए पहेली बन गया। जिसे भारत सरकार भी संदेह के घेरे में देख रही है।

कुछ ही दिनों में 29 फीस दी गिरा

टेक्नोलॉजी से अपग्रेडेशन को कैंसिल करने के बाद कुछ यूजर इससे बाहर निकल आए। इसका असर यह हुआ कि बिटक्वॉइन में जबदस्त गिरावट देखी गई। 8 नवंबर को 7721 प्रति डॉलर(5 लाख रुपए) के ऊपर कारोबार करने वाली यह गुप्त मुद्रा 12 नंबबर को 6 हजार प्रति डॉलर 5617 डॉलर(3.6 लाख रुपए) पर आ गई। हालांकि खबर लिखे जाने तक यह 62 सौ डॉलर(4 लाख रुपए)के लेवल पर बिक रहा था।

बिटक्वॉइन सितंबर में 30 फीसदी और जून-जुलाइ में 40 फीसदी गिरा था।

No comments: